कट छोडने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना दूसरे साल में हुआ प्रवेश

0

City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच वाहनों के प्रवेश मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 366 दिन पूरे करने के बाद दूसरे साल में प्रवेश कर गया। धरने को एक वर्ष पूरा होने पर मनोहर लाल सरकार बदल गई। लोक सभा के चुनाव कभी भी घोषित हो सकते हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने पर ग्रामीणों की मांग लटक सकती है। लेकिन ग्रामीण भी धरने से पीछे हटने वाले नहीं हैं। धरने की अध्यक्षता रामकिशन बागोत ने की। उन्होंने कहा कि सरकार के भरोसे पर कट की मांग को लेकर ग्रामीण पिछली 12 मार्च 2023 से धरने पर डटे हुए हैं। धरने के प्रति ग्रामीणों का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा की गई घोषणा पर कार्य शुरू न होने के चलते कट बनाने की माग को लेकर ग्रामीण धरना देने पर मजबूर हैं। सरकार धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों मांग पर काम शुरू नहीं कर रही है। एनएच 152डी पर कट बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जब तक कट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर सूबेदार सुखबीर सिंह, नरेंद्र शास्त्री, सतपाल, हरिओम पोता, बेड़ा सिंह,धर्मपाल सिंह,विजयपाल,मुंशी राम, सूबेसिंह,बाबूलाल, रघुवीर, सीताराम, रमेश कुमार, मांगेराम, हेमराज, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, दाताराम, रामभगत, प्यारेलाल, वेदप्रकाश, शेर सिंह हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *