डब्ल्यूपीएस ने 25 टी बोलार्ड पुल टग, यार्ड 306 किया लॉन्च 

0

City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। 25 टी बोलार्ड पुल (बीपी) टैग, बलजीत को मैसर्स शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड, भरूच, गुजरात में कमोडोर रजत नागर, डब्ल्यूपीएस (एमबीआई) ने लॉन्च किया। यह टैग भारत सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल का गर्वशाली प्रतिनिधित्व करता है।

भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” पहल के अनुरूप, तीन 25 टी बीपी टग के निर्माण और वितरण के लिए एमएसएमई मैसर्स शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (एम/एस एसएसपीएल) के साथ अनुबंध पूरा हुआ। इन टगों का निर्माण भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के तहत किया जा रहा है। टगों की उपलब्धता नौसेना के जहाजों एवं पनडुब्बियों को सीमित जल में बर्थिंग और अन-बर्थिंग, टर्निंग तथा युद्धाभ्यास के दौरान सहायता की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी। ये टग लंगर में जहाजों को अग्निशमन सहायता भी प्रदान करेंगे और इनमें सीमित खोज एवं बचाव अभियान चलाने की क्षमता भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *