नगर परिषद में विकास कार्यों की पेमेंट अप्रूवल कमेटी का हुआ चुनाव
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | नगर परिषद में विकास कार्यों की पेमेंट अप्रूवल कमेटी नहीं होने की वजह से शहर का विकास कार्य रुका हुआ था। जिसकी वजह से शहर में विकास नहीं हो पा रहा था। शहर की सड़क टूटी हुई थी स्ट्रीट लाइट शहर में नहीं थी। और सीवरेज व्यवस्था खराब थी जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए थे जिसकी शिकायत ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में लगी थी। जब इस पर ग्रीवेंस कमेटी नूंह के चेयरमैन देवेंद्र सिंह बबली ने नूंह नगर परिषद चेयरमैन व नगर परिषद के अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई तो इसके बाद सोमवार को नूंह नगर परिषद के विकास कार्यों की कमेटी का चुनाव हुआ। नूंह नगर परिषद में 13 पार्षद है और एक चेयरमैन है। विकास कार्य की पेमेंट कमेटी के प्रधान पद के लिए सद्दाम हुसैन पार्षद व सलीम पार्षद के लिए वोटिंग हुई जिसमें सलीम पार्षद वार्ड नंबर 4 को 8 वोट मिली वहीं सद्दाम हुसैन को 6 वोट मिली तथा सलीम पार्षद को पेमेंट अप्रूवल कमेटी का प्रधान चुन लिया गया। नगर परिषद नूंह के वार्ड तीन से पार्षद रईस खान ने कहा कि शहर के विकास कार्यों के लिए सरकार की तरफ से पेमेंट अप्रूवल कमेटी बनाने के आदेश थे जिस पर रविवार को नगर परिषद में चुनाव कराया गया जिस में वार्ड 4 से सलीम पार्षद को प्रधान के लिए चुना गया। नूंह नगर परिषद के अध्यक्ष संजय मनोचा ने कहा कि ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शहर के विकास कार्यों लेकर शिकायत आई थी जिस पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली संज्ञान लेते हुए कहा था कि जल्दी ही विकास कार्य पेमेंट अप्रूवल कमेटी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि रविवार को विकास कार्य पेमेंट अप्रूवल कमेटी के लिए चुनाव हुआ है जिसमें वार्ड नंबर 4 से पार्षद सलीम को प्रधान चुना गया है। अब शहर के सभी विकास कार्य कराए जाएंगे। संजय मनोचा ने कहा की एक महीने के अंदर अंदर शहर में विकास कार्य कराए जाएंगे। अब विकास कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। शहर में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा सीवर डालने के लिए रोड़ों की खुदाई कर दी गई थी अब उन सभी कार्य को किया इसके साथ-साथ शहर में लाइट भी लगाई जाएगी पूरे शहर को दूधिया रोशनी से जगमगाया जाएगा। वहीं नव नियुक्त प्रधान प्रधान वार्ड नंबर 4 सलीम ने कहा कि शहर के सभी 13 वार्डों में एक समान विकास कार्य कराए जाएंगे। किसी भी वार्ड में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नूंह नगर परिषद में विकास कार्यों की पेमेंट अप्रूवल कमेटी नहीं होने की वजह से शहर का विकासकार्य रुका हुआ था। जिसकी वजह से शहर में विकास नहीं हो पा रहा था अब शहर के हर वार्ड में विकास कार्य कराए जाएंगे लोगों की परेशानियां है उन परेशानियों को जल्दी ही पूरा किया जाएगा।