इनेलो की सरकार बनने पर होगा प्रदेश का विकास

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | रविवार को नूंह जिला के बडक़ली चौक पर इनेलो की परिवर्तन रैली में इनेलो के प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला पहुंचे। इस दौरान नूंह जिला के कोने कोने से इनेलो नेता कार्यकर्ता व नेता भी पहुंचे। यह रैली हाल ही में इनेलो में शामिल हुए फिरोजपुर झिरका विधानसभा से अमन अहमद द्वारा कराई गई। इस मौके पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने पर जहां चंडीगढ़ में मेव भवन बनाया जाएगा, वहीं इनेलो की सरकार बनने पर मेवात में पहली ही कैबिनेट बैठक में यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया जाएगा। बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन 7500 और हर माह गृहणियों को 1100 की राशि देने का काम इनेलो करेगी। अभय सिंह चौटाला ने भाजपा के सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि अब कांग्रेस में अपना दाव बैठाने के लिए विजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हुए हैं और वह पहले से ही कहते आए है कि जब तक स्वार्थ की राजनीति बंद नहीं होगी तब तक भाजपा को सत्ता से बाहर नहीं किया जा सकता। अगर हम स्वार्थ की राजनीति छोड़ दे तो भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देंगे। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने आपके सिर्फ वोट लिए और उसके बाद सत्ता में आने के बाद मेवात की पूरी तरह से अनदेखी की और सिर्फ प्रदेश को लूटा। अब भी कांग्रेस के मेवात से तीन विधायक हैं लेकिन किसी एक भी विधायक ने आपकी आवाज जनता के सामने और विधानसभा में नहीं उठाई। उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ विधानसभा में खुलकर कहा था कि मेवात में दंगों को भडक़ाने की साजिश किसी और की नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस की थी। कांग्रेस और बीजेपी के नेता सिर्फ मेवात के लोगों के वोट लेने के लिए आते हैं लेकिन विकास खुद का करते हैं। अभय सिंह ने कहा कि हरियाणा में किसी की भी सरकार रही हो, मेवात के लोगों की सभी ने अनदेखी करने का काम किया है। मेवात के लोगों की चौधरी देवीलाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने सुध लेकर विकास के साथ आगे बढ़ाने का काम किया था और आगे भी इनेलो की सरकार बनने पर मेवात का विकास इनेलो पार्टी ही करेगी। उन्होंने कहा कि जो आज लोगों के घरों के बाहर ज्यादा बिल आने मीटर लगे हुए हैं इनेलो पार्टी की सरकार बनने इन मीटरों को उखड़वा कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर भिजवाया जाएगा। इस दौरान सोहना से आम आदमी पार्टी के नेता चौधरी जावेद खान ने अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर इनेलो के जिला अध्यक्ष सुबान खां सिंगारिया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी सोहराब खान, नूंह विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तैय्यब हुसैन घासेडिया, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, इनेलो नेता फकरूद्दीन चंदेनी, किसान सैल के जिला अध्यक्ष रणजीत नंबरदार इंडरी, युवा इनेलो नेता हितेश देशवाल, हथीन हल्का से तैय्यब हुसैन भीमसीका, शहरी प्रधान जैकम चंदेनी, मौलाना डॉ रफीक आजाद, युवा नेता मजलिश खान, अमन अहमद, अकबर कौराली के अलावा सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *