जन्मदिन पर सुमित गौड़ लिया जनता के मुद्दे को और जोर-शोर से उठाने का संकल्प
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं तेजतर्रार कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने आज अपने जन्मदिवस पर जनता से जुड़ेे मुद्दों को और जोरशोर से उठाने का संकल्प लिया। सेक्टर-12 स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि फरीदाबाद की जनता उनके लिए सर्वोपरि है, उनकी समस्याओं और उनके हितों के लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करेंगे, पहले फरीदाबाद की जनता, उसके बाद पार्टी और राजनीति। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को लेकर वह सदैव संघर्ष करते रहे है, चाहे कूड़ेे के ढेर पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना हो या फिर स्मार्ट सिटी की सडक़ों पर बरसात में जलभराव के दौरान नाव चलाने की बात रही है, या फिर महंगाई का मुद्दा रहा है, उन्होंने सदैव शहर की जनता की आवाज बनकर गूंगी बहरी सरकार को नींद से जगाने का काम किया है। सुमित गौड़ ने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर जिस प्रकार से उनके मित्र, दोस्त व कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेतागणों ने उन्हें आर्शीवाद व सहयोग देने का जो हौंसला दिया है, उसकी की बदौलत वह आगे और मजबूती से जनता के मुद्दों को जन-जन के समक्ष उजागर करेंगे। इससे पूर्व सुमित गौड़ ने अपने साथियों के साथ कई केक काटे और लोगों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्वमंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, विधायक नीरज शर्मा, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी नागर, डा. एस.एल. शर्मा, लोकसभा प्रेसीडेंट यूथ कांग्रेस रिंकू चंदीला, विनोद कौशिक, आप नेता आभास चंदीला, अनिल चेची, धर्म देव आर्य, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, जगन डागर, वीरपाल गुर्जर, डा. सौरभ शर्मा, संजय सोलंकी, अशोक रावल, ललित भड़ाना, हेम डागर, राजकुमार शर्मा, राकेश भड़ाना, नरेश शर्मा, श्रवण माहेश्वरी, रुपा गौतम, सोहेल सैफी, इकबाल कुरैशी, इरशाद कुरैशी, युवा समाजसेवी वरुण श्योकंद, बाबूलाल रवि, राजेश गाबा आर्य, अनीशपाल, नरेंद्र पांचाल, गुलशन बग्गा, राहुल यादव, बिल्लू राजेश वशिष्ठ, निशांत रस्तोगी, विजय भारद्वाज, अंशुमन कौशिक, बाबा राम केवल, विष्णु अर्जुन ठाुर, अनिल चौधरी, प्रदीप भट्ट, वरुण बंसल, डा. आरके गोयल, ललित बंसल, गगन गांधी, यूथ लीडर कृष्ण अत्री सहित अनेकों राजनैतिक दलों के लोग व सामाजिक लोग मौजूद थे।