हत्या मामले में चंद घंटों में ही महिला सहित दो आरोपियों पर कसा शिकंजा
City24news@हेमलता
पलवल | सदर थाना प्रभारी निरीक्षक मलखान सिंह ने बताया कि दिनांक 27 फरवरी 2024 को एक व्यक्ति की लाश फिरोजपुर गांव के पास कच्चे रास्ते पर मिली थी और उसके पास एक लोहे का बाक्स भी था। जिसकी पहचान नहीं होने पर शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने नियम अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया था। इस संबंध में आलूका गांव निवासी सुखपाल ने दिनांक 8 मार्च 2024 को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई धर्मबीर काम के सिलसिले में पलवल में पिछले सात-आठ वर्ष से बॉंस मौहल्ला में किराए पर मकान लेकर हने लगा और जेसीबी मशीन चलाने का काम करने लगा था। उसके पड़ोस में ही जिला अलीगढ़(गौतम बुद्ध नगर) (यूपी) के बजेड़ा निवासी रविंद्र, उसकी पत्नी क्रांती व चंद्रभान निवासी रतभान पुर जिला हाथरस up भी किराए पर रहते थे। जिनसे उसके भाई का मेल झोल था। पीडि़त ने शिकायत में कहा है कि पिछले सात-आठ दिन से धर्मबीर की कोई खबर सुद नहीं लग रही थी। जिसके बाद पीडि़त व उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उन्हें पता चला कि फिरोजपुर गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सदर थाना पुलिस को मिली थी। पीडि़त ने सदर थाना में जाकर पुलिस से संपर्क किया और लाश के फोटो देखे तो वह लाश उसके भाई धर्मबीर की ही थी। पीडि़त का आरोप है कि उसने मामले की छानबीन की तो पता चला कि जिला हाथरस (यूपी) के रतभानपुर गांव निवासी आरोपी, उसकी पत्नी व उनके साथ एक अन्य नामजद आरोपी ने उसके भाई धर्मबीर को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए लोहे के बॉक्स में ले जाकर फिरोजपुर गांव के पास कच्चे रास्ते में डाल दिया। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदया के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए जांच इकाई ने चंद घंटों के अंदर ही वारदात को अंजाम देने वाले पति-पत्नी मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि मृतक धर्मवीर का उसकी पत्नी से उसकी तथा उसकी पत्नी की रजामंदी से अवैध संबंध थे इसके बदले वह उन्हें रुपए देता था। बाद में वह दूसरी जगह काम करने लगा और उसका घर आना जाना कम हो गया जिस कारण उन्हें घर खर्च के लिए पैसे नहीं मिल पा रहे थे। काफी दिनों बाद जब धर्मवीर मृतक उनके घर पर आया तो उन्होंने पैसे मांगे जिस पर धर्मवीर ने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने अपने दूर की रिश्तेदारी में लगता साला (फरार दूसरा युवक आरोपी) के साथ मिलकर योजना अनुसार पहले मृतक के साथ शराब पी तथा बाद में उसकी स्वापी से गला घोट कर हत्या कर दी तथा शव को बक्से में डालकर गांव फिरोजपुर के क्षेत्र में डालकर फरार हो गए थे। गहन पूछताछ हेतु आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा मामले में फरार तीसरा आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।