सेहलंग में आयोजित स्वास्थ जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच की
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ जांच निःशुल्क की जाती है। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत उप नागरिक अस्पताल कनीना में शनिवार को शिविर का आयोजन कर महिलाओं की स्वास्थ जांच की गई जिसमें करीब 50 गांवों की 106 महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिला चिकित्सक डॉ तमन्ना ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को योजना के तहत कैंप का आयोजन किया जाता है। जिसमें गर्भवती महिलाओं की बीपी,शूगर, थायराइड, हिमोग्लोबिन एचआईवी, यूरिन, एमसी वीआरएल की जांच कर उनको निशुल्क दवाइयां तथा परामर्श दिया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को निशुल्क पोष्टिक आहर भी दिया जाता है।
कैंप में महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए हरीपत्तेदार सब्जिया,ं फल, दूध व मोटा अनाज आहार में शामिल करने की सलाह दी जाती है। दूसरी ओर सेहलंग स्थित सीएचसी में भी स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला चिकित्सक डॉ प्रभा यादव ने करीब 48 महिलाओं की जांच कर दवा वितरित की। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सक तथा लैब टेक्निशियन हाजिर थे।