पृथला क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का आवागमन होगा सुगम : नयनपाल रावत

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने सीकरी से धौज तक करीब 24.32 करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ का नारियल फुड़वाकर विधिवत रूप से शिलान्यास किया। श्री रावत ने बताया कि यह क्षेत्र की प्रमुख सडक़ होगी, जिसके बनने से गांव नंगला जोगियान, भनकपुर, फतेहपुर तगां, कबूलपुर, लाधियापुर, धौज सहित करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। इस दौरान उन्होंने नंगला जोगियान में एक करोड़ के विकास कार्याे का उद्धघाटन किया जिनमे  50 लाख की लागत से बने सामुदायिक केंद्र एवं रास्ते शामिल है लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वह पूरी तरह से वचनबद्ध है और पिछले चार सालों के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास को ही प्राथमिकता दी है। क्षेत्र की समस्याओं को उन्होंने जहां हरियाणा विधानसभा पटल पर पुरजोर तरीके से उठाया वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष भी सदैव क्षेत्र के विकास के मुद्दों को उठाकर एक सच्चे जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि जो पृथला क्षेत्र पूर्व की सरकारों में विकास की पटरी से उतर गया था, उसे चार सालों के दौरान पुन: विकास की गति से जोडऩे का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इन चार सालों के दौरान ऐसे-ऐसे विकास कार्य सम्पन्न करवाए गए है, जिनकी मांग वर्षाे से लोगों द्वारा की जा रही है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके दिल और घर के दरवाजे सदैव खुले हुए है और वह लोगों को विश्वास दिलाते है कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते है। इसके अलावा विधायक नयनपाल रावत ने इस मौके पर गुलशन सरपंच, चंदरपाल ब्लॉक समिति अध्यक्ष, अजय सरपंच, सुधीर सरपंच,  गजेंदर सरपंच, गुरदत्त सरपंच, सुरेश सरपच, रहीश खान, निशार खान, रहवर, शाबुद्दिन, मास्टर हरिचंद, मास्टर शिवकरण, तुहिराम बडगुजर, तेजपाल लाम्बा, ओमप्रकाश मेम्बर, मास्टर किशनलाल, इन्द्राज पंवार, जयदेव पंवार,  नरेंद्र कीना, अजय भगतजी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *