महिला दिवस पर महिला पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया 

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद | महिला दिवस के उपलक्ष  में गांव नीम का भूपगढ़ में एक दिवसीय महिला पशुपालक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया राजकीय पशु औषधालय नीमका की तरफ से आयोजित महिला पशुपालक जागरूकता शिविर में महिला पशुपालकों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा पशुपालन विभाग की  नवीनतम योजनाओं और पशुओं के रोगों के बारे में जानकारी दी गई. राजकीय पशु औषधालय नीमका के इंचार्ज वीएलडीए श्री राजवेल देशवाल ने सभी महिला पशुपालकों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पशुपालन क्षेत्र के विकास में महिलाओं का उल्लेखनीय योगदान है पशुपालन का ज्यादातर कार्य और देखरेख महिलाओं द्वारा की जाती है इसलिए महिलाओं को पशुओं के बीमारियों से बचने के उपाय रोग की पहचान व उसके निदान के बारे में मूलभूत जानकारी अति आवश्यक होती है क्योंकि पशुपालन का भी देश की आर्थिक समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान है सभी पशुपालकों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुधन बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी पशुओं का बीमा करवाने की सलाह दी गई पशुपालक जागरूकता शिविर  में महिला पशुपालकों को पशुओं के मुंह खुर् एवं गलघोटू  रोग के बारे में पशुओं का टीकाकरण जरूर करवाने का आह्वान  किया गया पशुपालकों को थनैला रोग से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचने के लिए साफ सफाई एवं अन्य तरीकों के बारे में बताया गया जिससे थनैला रोग पशु को ना सभी पशुपालक भाइयों को कम से कम 3 महीने में एक बार पशु को पेट के कीड़ों की दवाई देनी चाहिए जिससे पशु का स्वास्थ्य सही रहता है तथा पशु का दूध उत्पादन नहीं घटना इसके अलावा सभी पशुपालकों को दूध देने वाले पशुओं में पशुओं को प्रतिदिन 50 ग्राम खनिज मिश्रण देने की सलाह दी गई इसके अलावा पशु स्वास्थ्य वीर में शिविर  में 60 पशुओं को पेट के कीड़ों की दवाई दी गई 60 पशुओं को दूध बढ़ाने के लिए खनिज लवण मिश्रण दिया गया तथा 80 पशुओं को हाजमा वर्धन चूर्ण वितरित किया गया तथा 10 अन्य पशुओं को बुखार इत्यादि रोगों से बचाव की दवाई की गई  210 पशुओं को दवाई वितरित की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed