महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं-एसपी डॉ. अंशु सिंगला

0

City24news@हेमलता

पलवल | पुलिस लाइन में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पलवल एसपी डॉ. अंशु सिंगला, विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुमन चौधरी, इंस्पेक्टर सुशीला कुमारी व डॉक्टर पिंकी रहीं मौजूद रही। एसपी अंशु सिंगला ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसपी डॉ. अंशु सिंगला और विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा राजवंशी जी ने मौके पर मौजूद सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने पर विचार – विमर्श किया। इस अवसर पर एसपी डॉ. अंशु सिंगला ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया कि आज महिलाओं को भी पुरुषों के समान काम के साथ समान वेतन का अधिकार है। आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने महिला हेल्पलाइन नम्बर 112 व 1091 तथा साइबर फ्रॉड के लिए 1930 पर कॉल करने की संपूर्ण जानकारी दी। जब भी किसी महिला को घरेलू या साइबर क्राइम से संबंधित कोई भी परेशानी हो वह तुरंत कॉल कर सकती है पलवल पुलिस उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं।  “इसके पश्चात् विद्यालय की अध्यापिकाओं के द्वारा बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुति दी गई।

 महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुमन चौधरी ने कहा कि इस संसार में हर व्यक्ति एक समान नहीं है।  जैसे हर किसी का रंग, रूप अलग है ,वैसे ही हर किसी के जीवन में सुख–दुख भी अलग हैं । हमें अपने जीवन की कठिनाइयों का बोझ जीवनभर ढोना नहीं चाहिए। उन्हें वहीं छोड़ देना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। वहीं डॉक्टर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आप की महत्वत्ता का ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने कुछ पंक्तियों द्वारा- “हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए। हजारों बूंद चाहिए एक समंदर के लिए और एक स्त्री ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए” । स्त्री के स्वरूप का वर्णन किया। आई हुई सभी महिलाओं क लिए ड्रेपिंग द साड़ी, ब्लाइंड फोल्डेड मेकअप, म्यूज़िकल स्टैचू, अन्ताक्षरी ,टैलेंट शो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके  पर सभी महिलाओं ने हर कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर भाग लिया और अपना हुनर दिखाया। ड्रेपिंग द साड़ी प्रतियोगिता में श्रीमती प्रेमलता, ब्लाइंड फोल्डेड मेकअप चैलेंज में सुषमा, म्यूजिकल स्टेचू में सीमा व अन्ताक्षरी में द चार्मिंग टीम विजयी रही। ऐसा लग रहा था कि महिलाएं बिना पंखों के ही उड़ान भर रही हैं क्योंकि आज महिला दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें खुल के जीने का मौका मिला। विद्यालय में चारों तरफ खुशी का माहौल नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *