20 को आयोजित होगा संत मोलडनाथ का मेला
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में 20 मार्च को आयोजित होने वाले बाबा मोलड़ नाथ मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है | इस मेले में ऊंट में घोड़ी दौड़ मुख्य आकर्षण रहता है | मनोज यादव ने बताया कि मेले की दृष्टिगत 19 मार्च की रात्रि को जागरण का आयोजन होगा जिसमें हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकार विकास शर्मा पसोरिया, रजनी शर्मा, मुकेश करनावासिया,अंजू शर्मा, सरिता,सोनू रुद्रा व मनोज शर्मा की ओर से धार्मिक भजन प्रस्तुत की जाएंगे | 20 मार्च को सुबह 8 बजे ऊंट में घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी | टॉप 5 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा | जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 51000-51000 रुपए का नकल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा | 51 रुपए से लेकर 31000 रुपए तक की कुश्ती प्रतियोगिता होगी | मेले में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा | मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है |