सरकार मेवातीयों की देशभक्ति को सलाम करने आ रही है : खुर्शीद राजाका

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा है कि किसी सरकार द्वारा मेवात में राजा हसन खां मेवाती की शहादत को याद करना और मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा 09 मार्च को बड़कली चौक नगीना आकर मेवात के शहीदों को सलाम करना प्रत्येक मेवाती के लिये गर्व की बात है! मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका ने शहीदी दिवस में जनता को आमंत्रित करने के लिये अक्लीमपुर जैताका, राजाका, नौंटकी, नगीना और ईमामनगर का दौरा करते हुए लोगों के बीच कहा कि मनोहर सरकार से पहले की सभी सरकारों ने मेवातीयों की शहादत को भुलाने का काम किया लेकिन बीजेपी सरकार ने मेवातीयों के बलिदान को याद करके एक ऐतिहासिक अभूतपूर्व कार्य किया है! उन्होंने यह भी कहा कि राजा हसन खां मेवाती के इलावा हज़ारों मेवातीयों ने मुग़लों और अंग्रेजों से लड़कर मातृभूमि हिंदुस्तान के लिये अपनी जान की कुर्बानी दी!

संयोजक खुर्शीद राजाका ने बताया कि शहीदी दिवस के मौके मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हर बार श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करता है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहीदी दिवस के अवसर पर मेवात के लिये कई बड़ी घोषणा भी करेंगे ताकि मेवात को विकास में आगे ला सकें! उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण करके मेवात को धार्मिक कटटर बनाया जबकि आज बीजेपी सरकार अच्छी शिक्षा व रोजगार के द्वारा मेवात को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ रही है! उन्होंने मेवात के सभी जाति धर्म के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मेवाती अपने सपूत राजा हसन खाँ मेवाती की शहादत को सलाम करने और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभर प्रकट करने कार्यक्रम में अवश्य आये! इस दौरा में असरु सरपंच अक्लीमपुर, शाहरुख़ सरपंच राजाका, याक़ूब सरपंच, शाहिद सरपंच, उमर मोहम्मद नौटकी सरपंच, अब्दुल वहाब सरपंच ईमामनगर, यूनुस ठेकेदार राजाका, शमशेर राजाका और इरशाद मढ़ी सहित प्रमुख लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *