स्मार्ट एनजीओ और रूप ऑटो ने मिलकर मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस

0

 City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | घर का आंगन महिला के बिना अधूरा लगता है मां, बहन, बेटियां हम सभी के जीवन में अहम भूमिका निभाती हैं.. महिला है तो संसार है| हमारे जीवन में महिलाओं का अहम योगदान है, इस दिन को खास बनाने के लिए स्मार्ट और रूप ऑटो ने गांव कवरसिंका के आंगनवाड़ी सेंटर पर महिलाओं के साथ मिलकर महिला दिवस मनाया जहाँ पर दस गांव से लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया | रेडियो मेवात, रूप ऑटो और स्मार्ट एनजीओ, पहले से हि महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है । प्रोजेक्ट “हिंसा को नो” के तहत महिला दिवस को ख़ास बनाने के लिए, महिला एव बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री मधु जेन हाज़िर हुई। मधु की ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया और महिलाओं के साथ हो रही भेद-भाव पर चर्चा की। प्रोग्राम में वन स्टॉप सेंटर के कॉर्डिनेटर असफक भी जुड़े और उन्होंने महिलाओं के ऊपर हो रही हिंसा के ऊपर प्राकाश डाला। कार्यक्रम में रूप ऑटो से आकाश शुक्ला और उनकी टीम ने भी अपनी भागीदारी दिखाई और साथ ही रण फाउंडेशन से आये सुरेश और स्वाति ने सभी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सफ़ाई रखने के बारे में बताया और हाइजीन किट भी बाँटी। इस कार्यक्रम से स्मार्ट दिल्ली ऑफिस से हिमांशी पांडेय और रेडियो मेवाड़ की टीम ने, सभी महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी। साथ ही, टीम ने सभी महिलाओं को “पोषण की पोटली” खेल के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के बारे जानकारी दी और महिलाओं के साथ खेल खेला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *