परीक्षा केन्द्र में दूसरे की जगह पूरीक्षा देते हुए फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा 

0

City24news@सचिन भारद्वाज

होडल | होडल के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की फिलाइंग टीम ने दूसरे परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहे बी ए फाइनल के छात्र को परीक्षा देते हुए पकड़ लिया और परीक्षा केंद्र के सुप्रीडेंट की शिकायत पर होडल थाना पुलिस ने 420 ,419 और 120 बी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी उमर मोहमद ने जानकारी देते हुए बताया की परीक्षा केंद्र के सुप्रीडेंट जयपाल ने पुलिस को शिकायत दी है की उसके परीक्षा केंद्र आज 10 वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर था और वह परीक्षा केंद्र पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे तभी परीक्षा केंद्र पर  हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की फिलाइंग टीम परीक्षा केंद्र को चेक करने के लिए पहुंची और टीम में  चिराग और पार्वती ने एक फर्जी विद्यार्थी को दूसर की जगह पेपर देते हुए पकड़ लिया तब परीक्षा देने वाले युवक से उसका  नाम पता पूछा टी युवक ने अपना नाम आसिफ पुत्र उमर मोहमद  निवासी चउअन का  नंगला थाना हसनपुर बताया । जब पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने बताया की वह बी ए फाइनल का छात्र है और वह अपने गांव निवासी छात्र  साहिल पुत्र  इलियास निवासी चउअन का नगला रोल नंबर= 1024452127 ए वी एन हाई स्कूल पींगौड़ कें स्थान पर बैठकर फर्जी तरीके से बैठकर परीक्षा दे रहा था और वह खुद बी ए फाइनल का छात्र है। थाना प्रभारी ने बताया की परीक्षा केंद्र के सुप्रीडेंट जयपाल की शिकायत के आधार पर पकड़े गए युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज कर लिया है इतना ही नही जिस छात्र की जगह पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा था उस छात्र के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें की होडल में हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा इस समय 10 वीं और बाहरवीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही है और शिक्षा विभाग द्वारा नकल रहित परीक्षाएं कराने के दावे किए थे लेकिन उसके बाद भी होडल शहर में बनाए गए कई परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल कराई जा रही है और नकल पर कोई रोक नहीं लग पा रही है इतना ही नही छात्र अपनी जगह पर दूसरे छात्रों को बैठाकर परीक्षा दिलवा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *