महारानी किशोरी मेमोरियल कन्या महाविद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
City24news@सचिन भारद्वाज
होडल | महारानी किशोरी मेमोरियल कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत मानसिक जागरूकता विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ रिपुदमन गौड़ मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि गौड, कॉलेज की चेयरपर्सन बिरमादेवी, प्राचार्य गार्गी शर्मा, निदेशक डॉ दिनेश तिवारी,डॉ उत्तमा सिंह,प्रियंकर चौधरी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण विषय पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रो. गौड़ ने छात्राओ को बताया कि आज के आधुनिक युग में तेज़-तर्रार दुनिया के बीच सफलता हांसिल करने लिए प्रत्येक कार्यक्रम के पीछे क्यों और कैसे पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। वह चाहे शिक्षा हो या व्यक्तिगत विकास हो। इस अवसर पर बीबीए,बी.कॉम (ऑनर्स) की छात्राओं ने कॉलेज जीवन विषय पर संगठित नाटक प्रस्तुत किया। इसी प्रकार बीबीए के छात्रों ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम पर प्रस्तुति दी और छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया। डॉ. रिपुदमन गौड़ ने सत्र में प्रतिभागियों को क्यों और कैसे की शक्तिशाली अवधारणा की खोज के माध्यम से जागरूक कर व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में लागू करने के लिए नई स्पष्टता और उपकरणों से प्रेरित किया। कार्यक्रम में कालेज की सैकड़ों छात्राओं मौजूद रहीं।