आंगनबाड़ी केंद्रों पर कान से संबंधित बीमारियों के बारे में किया जागरुक

0

City24news@सचिन भारद्वाज

होडल | जिला नागरिक अस्पताल पलवल के सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार गर्ग के दिशा-निर्देशन व उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी के कुशल मार्गदर्शन में गांव  भुलवाना में विश्व श्रवण दिवस के तहत कान की बीमारियों से संबंधित जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। आयुष मेडिकल ऑफिसर डा. रूप ने बताया कि बच्चों में कान बहने, कान में संक्रमण होने, कान में चोट लगने, बचपन में खसरा, मेनिनजाइटिस तथा मम्स (कन्फेडे) रोग होने से बहरापन होने की संभावना रहती है। इसलिए कान में कोई सींक या नुकीली चीज न डालें और न ही तरल पदार्थ या तेल डालें। उन्होंने बच्चों को समय-समय पर टीकाकरण करवाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि विश्व श्रवण (हियरिंग) दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की बधिरता व बहरेपन संबंधी भ्रांतियां दूर करना, बहरेपन संबंधी शंकाओं को दूर करना तथा लोगों की भ्रांतियों को दूर करके समस्त सुविधाएं देकर बधिरता की चिकित्सा करना है। आयुष मेडिकल ऑफिसर डा. रूप ने उपस्थित सभी बच्चों, बुजुर्ग महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्यादा ऊंची आवाज में संगीत न सुनने, मोबाइल चलाते समय इअर बड व लीड का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमेशा धीमी व मधुर आवाज में ही संगीत सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि माताओं को अपने शिशु को लिटाकर दूध नहीं पिलाना चाहिए। इससे बच्चों में कान बहने की संभावना बनी रहती है। जिला के सिविल अस्पताल पलवल, एसडीएच होडल, सभी सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटरों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 9 मार्च तक कान की बीमारियों से संबंधित जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। डा. रूप ने बताया कि कान बहने वाले बच्चे ईएनटी सर्जन से परामर्श करके ईलाज करवाएं। छह महीने से 3 वर्ष की उम्र तक ही कोक्लियर इंप्लांट के ज्यादा अच्छे परिणाम मिलते हैं। इस मौके पर 6 वर्ष तक के 154 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच व स्क्रीनिंग भी की गई तथा 4 डीज से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को एसडीएच होडल व डीईआईसी पलवल में उपचार के लिए रेफर किया गया।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट हरबीर, एएनएम सुनीता, शिवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम, गीता, बिमलेश सहित गांव की बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *