बाघेश्वर धाम में आयोजित होगा विशाल मेला

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | फाल्गुन माह की त्रयोदशी को महाशिवरात्री के अवसर पर आज शुक्रवार को शिवालयों में शिवभक्तों की धूम रहेगी। जिसके लिए गुढा,उन्हाणी,धनौंदा,कनीना, झगडोली सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों को चाक चौबंध किया गया है। बाघेश्वर धाम बागोत में आयोजित होने वाले महाशिवरात्री मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। यहां पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन,मेला व मंदिर कमेटी की ओर से रेलिंग तथा कैमरे लगाने सहित अन्य इंतजाम किए गए है। श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। प्रदेशभर में प्रसिद्व इस मेले को लेकर मंदिर के महंत रोशनपुरी ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह को सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल किया जायेगा। ग्राम पंचायत की ओर से मेला क्षेत्र की सफाई कराई गई है,दुकानदारों की तहबाजारी की रसीदें काटी गई हैं। मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सद्स्य महिपाल नम्बरदर ने बताया कि हरिद्वार से शिवभक्तों का जत्था पद यात्रा कर कांवड लेकर पंहुच गया है। प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर के महंत रोशन पुरी ने बताया कि बाघेश्वर धाम पर वर्ष में दो बार मेला लगता है। फाल्गुन मास की त्रयोदशी को महाशिवरात्री तथा सावन माह में त्रयोदशी को कांवड़ मेला शामिल है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कनीना सदर थाना इंचार्ज रामनाथ ने बताया कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *