किसानों ने सामाजिक संस्थाओं कें साथ मिलकर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

0

City24news@सचिन भारद्वाज

होडल | अनाज मंडी होडल में सरसों की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खऱीद करवाने के मामले को लेकर सामाजिक संगठन आवाज़ एक शुरूआत के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधी मण्डल ने एसडीएम की गैर मौजूदगी में उनके रीडर सुखदेव सिंह व कार्यालय कानूनगो भगतसिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संस्था के लखवीर सौरोत, प्रधान नरेंद्र सौरोत, भागीरथ बैनीवाल,उदयवीर फौजी, हरकेश सौरोत, सतवीर चौहान,  इंद्रराज आदि ने बताया कि जिले में सरसों की फसल का सरकारी खरीद केन्द्र केवल पलवल अनाज मंडी में है। जबकि जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी होडल में है और सबसे अधिक सरसों की फसल भी होडल क्षेत्र में होती है, लेकिन प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद के लिए कोई एजेंसी नियुक्त नहीं क गई है। जिसके कारण किसान अपनी फसल को प्राईवेट एजेसियों के माध्यम से औन पौने रेटों पर बेचने को मजबूर हैं। अगर कोई किसान अपनी सरसों की फसल को पलवल अनाज मंडी में ले जाता है तो उसे फसल को वहांतक पहुंचाने के लिए अधिक पैसा खर्च करना पडता है और रास्ते में दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। अनाज मंडी में सरकारी एजेसी नियुक्त नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि बजार में दुकानदारेां द्वारा फसलों में प्रयोग किए जाने वाली दवाईयां,बीज व अन्य कई प्रकार की कीटनाशक दवाईयां नकली उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस प्रकार के दुकानदारों के खिलाफ छापेमार अभियान चलाकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए और किसानेां की सुविधा के लिए होडल की अनाज मंडी में ही सरसों का खरीद केंद्र खोला जाए, ताकि किसानों केा सरसों की फसल बिक्री के लिए पलवल नहीं जाना पडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *