टी.बी.परियोजना के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर से जन सामान्य हुआ लाभान्वित
City24news@हेमलता
पलवल | टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत साल 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त करने के लिए जिला रैडकॉस सोसाइटी ने उपायुक्त नेहा सिंह के दिशा-निर्देशन व सचिव वाजिद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सैंट जॉन मिशन स्कूल में टी.बी. स्क्रीनिंग एवं हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया।
सिविल सर्जन डा. नरेश गर्ग ने कहा कि टी.बी. मरीजों को अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना चाहिए। उन्हें ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार का सेवन करना चहिए। उन्होंने कहा कि टी.बी. परियोजना के अंतर्गत जन सामान्य को लाभान्वित करने के लिए क्षय रोग स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस कैंप में नागरिक अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा लोगों के रक्तचाप, मधुमेह, हिमोग्लोबिन, तपेदिक, एचआईवी एड्स सहित अन्य बीमारियों के टेस्ट किए गए और मरीजों को आवश्यकता अनुसार दवाइयां वितरित की गई। कैंप में कुल 206 लोगों का पंजीकरण कर उनके स्वास्थ्य जांच की गई।
कैंप के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के उप सिविल सर्जन डा. संजय सहित चिकित्सकों की टीम तथा रैडक्रॉस सचिव वाजिद अली, लेखाकार अंजली भयाना, जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, टी.बी. कोर्डिनेटर आरती मौर्य, भोजपाल, हेमवती, सूर्यकांत एवं टी.बी. स्वयं सेवक मौजूद रहे।