225 पेटी की बड़ी खेप सहित आरोपी तस्कर किया गिरफ्तार
City24news@हेमलता
पलवल | पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ. अंशु सिंगला के मार्गदर्शन में जिला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम ने शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की कीमत की 225 पेटी की खेप सहित आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया के अनुसार दिनांक 05-03-2024 को स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल कर्मबीर के नेतृत्व में गठित टीम थाना हसनपुर क्षेत्र अंतर्गत गाँव कुशक मौजूद थी जहाँ उन्हें मुखबर ने सूचना दी कि पीरगढ़ी निवासी युवक अबैध शराब बेचने का काम करता है। जो अपनी गाडी नंबर HR-73-B-3456 मार्का छोटा हाथी में पलवल की तरफ से शराब की सप्लाई लेकर आएगा और हसनपुर होते हुए उत्तर प्रदेश को जायेगा। सूचना के आधार पर टीम ने भूमिया चौक से आगे जटौली रोड पर नाका बंदी कर उक्त शक्स को गाड़ी सहित धर दबोचा।
गाडी नंबर- HR-73-B-3456 मार्का छोटा हाथी की तलाशी में 170 पेटी पव्वा मार्का मस्ताना देशी ,25 पेटी अद्धा मार्का मस्ताना देशी , 20 पेटी बोतल मार्का मस्ताना देशी , 5 पेटी रॉयल स्टेग अद्धा व 5 पेटी बीयर मार्का किंगफिशर मिली जो कुल 225 पेटी अवैध मिली मिली। शराब के बारे आरोपी कोई लाईसेन्स परमिट पेश न कर सका । बरामदा शराब वा गाडी को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयों के खिलाफ थाना हसनपुर मे आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। तस्करी से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा।