एकेडमी अवॉर्ड 10 मार्च को अनाउंस किए जाएंगे,भारत में लाइव देखे

City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। ऑस्कर दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। इसमें नॉमिनेट होने वाले सदस्यों के अलावा फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल का एकेडमी अवॉर्ड बस अनाउंस होने वाला है। इसमें महज 4 दिन का वक्त बचा है। 10 मार्च (रविवार) रात को अमेरिका में ये अनाउंस किए जाएंगे, लेकिन अगर आप इंडिया में इसे लाइव देखना चाहते हैं तो आइये आपको बताते हैं कि इस कब और कहां देख सकते हैं।
भारत में कब और कहां देखें ऑस्कर?
भारत में आप ऑस्कर को 10 मार्च की रात को नहीं, बल्कि 11 मार्च की सुबह चार बजे से लाइव देख सकेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इस साल ऑस्कर के प्रेंजेटर्स में किसी भी इंडियन स्टार का नाम शामिल नहीं है, जबकि पिछली बार दीपिका पादुकोण ने देश का नाम रोशन किया था। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा भी ऑस्कर प्रेजेंट कर चुकी हैं। इस बार लिस्ट में निकोलस केज, अल पचीनो, जेंडाया, सैम रॉकवेल, बैड बनी, ड्वेन जॉनसन, क्रिस हेम्सवर्थ, जेनिफर लॉरेंस, एमिली ब्लंट, अरियाना ग्रांडे, टिम रॉबिन्स, स्टीवन स्पीलबर्ग सहित कई हस्तियों के नाम शामिल हैं।
इस बार किलियन मर्फी की मूवी ‘ओपेनहाइमर’ को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं। इस मूवी का डायरेक्शन क्रिस्टोफर नोलन ने किया है, जोकि दिग्गज फिल्ममेकर हैं। इसके अलावा ‘बार्बी’, ‘पुअर थिंग्स’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ सहित कई फिल्में टक्कर दे रही हैं।(स्रोत: समाचार एजेंसी)