स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ दो बहन भाई बने हाफिज कुरान 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता अगर काम को लगन, शौक व निष्ठा से किया जाए। यही साबित करके दिखाया है ऐतिहासिक गांव गांधी ग्राम घासेड़ा निवासी समाजसेवी खालिद हुसैन मेवाती के दो होनहार बच्चों ने। जिन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ दीनी तालीम को भी मुसलसल जारी रखा और अब हाफिज कुरान बन कर अपने गांव, खानदान व मां बाप के नाम को रोशन किया है। गौरतलब है कि खालिद मेवाती की बडी बेटी समरीन खानम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा की नवीं कक्षा की छात्रा हैं और बड़ा बेटा मुहम्मद अरकम मेवात मॉडल स्कूल नूह की छठी कक्षा के छात्र हैं, वहीं ये दोनों बच्चे जामा मस्जिद घासेड़ा के मकतब के तालिब इल्म भी हैं। इसी मकतब से इन्होंने कायदा से हिफ्ज़ कुरान तक तालीम हासिल की है। बच्चों के वालिद खालिद मेवाती ने बच्चों के इस कारनामें का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत व अपने बड़े भाई व बच्चों के उस्ताज़ मौलाना जाहिद अमीनी को दिया है। आज बच्चों के सम्मान में जामा मस्जिद घासेड़ा में मकतब इंचार्ज व बच्चों के उस्ताज मौलाना जाहिद अमीनी की अध्यक्षता में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें गांव घासेड़ा व इलाके के मोज़िज हजरात ने शिरकत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया और अहले खाने को मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम में मुफ्ती जाहिद कासमी नूह, मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी, मुफ्ती तारीफ सलीम नदवी,मौलाना इब्राहिम, मुफ्ती लुकमान कासमी,एस डी ओ सैयद मुहम्मद अकरम,जे ई फैसल हुसैन, सरपंच इमरान खान, मास्टर साजिद,औसाफ नंबरदार, प्रिंसिपल जान मुहम्मद,भाई जकरा, डाक्टर दीन मुहम्मद, मौलाना अरशद,भाई लुकमान बैंक, मास्टर जैकम, भाई जमशेद,भाई शराफत,भाई शाहिद सीमेंट,मास्टर खुर्शीद, मास्टर साहुन, डाक्टर अब्दुल करीम भादस व तंजीम फरोग ऊर्दू मेवात के वफद जिनमें संरक्षक मास्टर अशरफ मेवाती,अध्यक्ष मौलाना सिद्दीक सनाबिली, सेक्रेटरी हाफिज इमरान, डाक्टर जिया उल हक, मौलाना हारिस, मास्टर नसीम, मास्टर जाकिर, मास्टर याकूब, मास्टर असलम, मास्टर शौकत, भाई अब्दुल कादिर, मास्टर इमरान,भाई हाकम वगैरा ने शिरकत की और इनामात से होनहार बच्चों की हौसला अफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *