सरसों के कट्टे चोरी करने के आरोप में पुलिस ने राजगढ से महिला को किया गिरफ्तार
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | पुलिस के विशेष दस्ते तथा थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने सरसों चोरी के मामले में संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान काली वासी पड़तल के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला को राजस्थान के राजगढ़ से गिरफ्तार किया है। जो सरसों चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद राजगढ़ में किराए पर रह रही थी। पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ की जा रही है। सरसों चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों बलजीत वासी बहु झोलरी, राहुल उर्फ मिरगला वासी मौहल्ला गुलाबी बाग रेवाड़ी और नरेंद्र उर्फ ढिल्लू वासी आलमपुर थाना तोशाम को गिरफ्तार कर चुकी है। अजीत वासी गांव खैराना ने भोजावास गांव की सीमा में ट्युबल पर मकान से सरसों के कट्टे चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।