27.90 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले को पुलिस ने धरा
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 27.90 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में आर्थिक अपराध जांच शाखा की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान सतपाल वासी दिनोद,जिला भिवानी हाल आबाद निहाल विहार दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को निहाल विहार दिल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस बारे में कनीना थाना अंतर्गत गांव भोजावास निवासी सतबीर ने पुलिस को शिकायत में कहा था वह खेतीबाडी का कार्य करता है। वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात सतपाल वासी वार्ड नम्बर 14 लोधी पन्ना मोहल्ला गांव दिनोद भिवानी से अनजाने में हुई थी। उस दौरान आरोपी पुलिस की वर्दी में था, जिसने अपने आप को एसएचओ भिवानी बताया था और कहा था कि वह उंची पहुंच वाला आदमी है, कोई पढा लिखा लड़का है तो वह उसको नौकरी लगवा सकता है, जिसकी एवज में पैसे देने होगे। इसके बाद आरोपित गांव भोजावास में स्कूटी पर गया और मेडिकल की दुकान पर शिकायतकर्ता से मिला और 7 लाख रुपए में शिकायतकर्ता के बेटे को एसएससी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपी ने जब शिकायतकर्ता से पैसे लिये तब कपिल ने उसके प्रभाव में आकर नौकरी लगने की इच्छा जाहिर की, उससे नौकरी लगवाने के नाम पर 10,40 लाख रूपये ले लिए। आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता सहित पांच अन्य व्यक्तियों से नौकरी लगवाने के नाम पर 27.90 लाख रूपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक ने केस की जांच आर्थिक अपराध जांच शाखा पुलिस टीम को सौंपी थी। जिसे काबू कर रिमांड पर लिया गया है।