37 ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी से हटाया
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी मार्ग पर गांव सेहलंग में ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को छुडवाने के लिए तत्कालीन ग्राम पंचायत की ओर से मार्ग की पैमाईश करवाई गई थी जिसमें करीब 3 दर्जन ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा करना पाया गया था। जिसे खाली करवाने के लिए सक्षम न्यायालय में विलेज कॉमन लैंड एक्ट-7 वाद दायर किया गया था। जिस परिवाद पर सुनवाई हुई। बीती 22 जनवरी को उपमंडलाधीश अदालत कनीना ने रास्ते से कब्जा खाली करने के आदेश पारित किए। ग्रामीणों ने स्वयं कब्जे हटवाने की गुहार लगाकर समय देने की मांग की थी। इसके बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया। नतीजतन अदालत के आदेश पर सोमवार को ड्यूटी मैजिस्टेट बीडीपीओ अरूण कुमार,कानूनगो औमप्रकाश यादव,पटवारी मनोज कुमार, थाना अध्यक्ष रामनाथ व पुलिस टीम इंचार्ज जयभगवान सहितं अतिक्रमण हटाओ दस्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचा। जिसे लेकर पहले तो काफी कशमकश रही लेकिन बाद में जेसीबी मशीन से पक्की तामीर तोडने का कार्य शुरू किया गया तो ग्रामीणों का हुजुम उमड पडा। 37 ग्रामीणों द्वारा किए गए पक्के अतिक्रमण में विधायक के नजदीकी समझे जाने वाले नेताजी का मकान भी शामिल था। उनके द्वारा भिडाऐ गए राजनीतिक तार से कलेक्टर के मोबाईल फोनिक आदेश पर ड्यूटी मैजिस्टेट द्वारा कार्रवाई स्थिगित कर दी उसके बाद दस्ता वापिस लौट गया। लेकिन ग्रामीणों ने विधायक के नजदीकी होने का हवाला देकर कब्जा न छुडवाने सम्बंधी बातें कहकर विरोध शुरू कर दिया। उसके एक घंटे बाद डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल प्रशासनिक दस्ते के साथ मौके पर पंहुचा ओर पीला पंजा चलाना शुरू किया। ग्रामीणों ने प्रशासनिक दस्ते पर दबंगो के मकान पर कार्रवाई न करने के आरोप जडे जबकि कब्जेधारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर जानबूझ कर रंजिस निकालने की बात कही। ड्यूटी मैजिस्टेट की अगुआई में की गई कब्जा कार्रवाई को देखते हुए ग्रामीणों ने स्वयं अपनी दीवारे तोडनी शुरू कर दी।
जिस कोर्ट ने कब्जा हटाने का आदेश दिया उसे लॉ एंड ऑर्डर के चलते पंहुचना पडा मौके पर
दिलचस्प बात है कि जिस कोर्ट ने पंचायत के 7-वीसीएल के परिवाद पर सुनवाई करते हुए रास्ता खाली करने का आदेश दिया था कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उस कोर्ट को भी मौके पर पंहुचना पडा। सक्षम न्यायालय एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों तथा कब्जेधारियों की सुनी ओर कब्जा खाली करवाने की दिशा में कार्रवाई शुरू की।