सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं: सीताराम यादव
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | भाजपा सरकार कि कथनी ओर करनी में कोई अंतर नहीं है। जिन विकास कार्यों की घोषणा करती है उनका शिल्यानाश व उद्घाटन भी करती है। ये बात अटेली हलका विधायक सीताराम यादव ने सोमवार को कनीना नगरालिका क्षेत्र में करोडों की लागत से किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए उपस्थित जनों के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कनीना में महेंद्रगढ रोड़ पर 4.33 लाख रूपये की लागत से ड्रेन का निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड 7 में भी 13.38 लाख की लागत से नाला, वार्ड 3 में आश्रम रोड़ से 4.81 लाख की लागत से ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है। 151.35 लाख की लागत से सीएचसी कनीना से मंडी गेट तथा 176.38 लाख की लागत से सदर पुलिस थाना से अटेली रोड़ तक आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। नगरपालिका में सफाई कार्य के लिए 25 लाख की लागत से दो ट्रैक्टरों की खरीद की गई है। 24.65 लाख की लागत से शहीद सुजान सिंह पार्क का नवीनीकरण किया गया है तथा शहीद स्मारक के समीप 15.14 लाख की अनुमानित लागत से पार्क को विकसित किया गया है। इसके अलावा लाखों रूयपे की परियोजनाओं के शीघ्र ही टेंडर लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि अटेली हल्का विकास के मामले में पहले नम्बर पर आ गया है। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सरकार के खजाने का मुंह खुला है। लिंक मार्गों को पक्का करने का कार्य प्राथमिका के आधार पर किया जा रहा है। 33 फुट चौड़े रास्तों को 18 फुट पक्का, पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाए गए हैं वहीं साढे 27 व साढे 22 फुट चौड़े रास्ते मार्केटिंग बोर्ड से पक्के किए जा रहे हैं। इस दौरान नागरिकों ने उनका पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर मनोज यादव,सूबेदार मुनीलाल शर्मा, सरपंच विरेंद्र दीक्षित, सतबीर सिंह,मनीष मित्तल, कंवरसैन वशिष्ठ, राहुत मित्तल, दीपक वशिष्ठ,सुरेश शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता हाजिर थे।
बॉक्स न्यूज
लघु सचिवालय भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
विधायक सीताराम यादव ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद नव निर्मित लघु सचिवालय भवन का भी निरीक्षण किया ओर कार्य कर रही एजेंसी से गुणवत्तापरक मैटीरियल इस्तेमाल कर नियत समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीन मंजिले इस भवन का करीब 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। ग्राऊंड फ्लोर का कार्य अंतम चरण में है जहां अप्रैल माह से एसडीएम सहित विभिन्न अधिकारियों के कार्यालय संचालित होने की ंसंभावना है।