127935 बच्चों को पोलियो दवा (ज़िन्दगी की दो बूंद) पिलाई गई: डॉ. नरेश गर्ग
City24news@हेमलता
पलवल | जिला पलवल में सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार गर्ग के दिशा निर्देशन एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मलिक के मार्गदर्शन में रविवार से पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। यह अभियान 5 मार्च तक चलाया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर योगेश मलिक ने बताया कि नेशनल पल्स पोलियो अभियान 3 मार्च को किया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 27 हजार 935 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जिला नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार गर्ग ने बताया कि जिले में 3 मार्च से 5 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा ।पहले दिन बूथ पर ही पोलियो की (जिंदगी की दो बूंद) दवा पिलाई गई। पहले दिन बूथ एक्टिविटीज की गईं तथा मोबाइल टीमों द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी झोपड़ी, स्लम एरिया तथा ईंट भट्टों आदि पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में 884 बूथ बनाए गए । जिसमें जिले के लगभग 1 लाख 85 हजार 416 बच्चों को इस राउंड में दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ योगेश मलिक ने बताया कि 4 मार्च और 5 मार्च को डोर टू डोर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी उन्होंने बताया कि जिले में 47 मोबाइल टीमों का गठन किया गया जिन्होंने जिला के सभी स्लम एरिया, कंस्ट्रक्शन साइट और ईंट भट्टों पर जाकर बच्चों को दवा पिलाई।उन्होंने बताया कि 72 ट्रांस्पिट टीम भी बनाई गई जिन्होंने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर आने वाले बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत दवाई पिलाने का कार्य किया।