09 मार्च शहीद हसन खां मेवाती जयंती पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम:- चौधरी जाहिद हुसैन 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारत सरकार में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्य चौधरी जाहिद हुसैन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालते ही सर्व-समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लेकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शहीद हसन खां मेवाती जयंती को राज्य स्तर पर मनाने का फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत समाज के हर वर्ग से जुड़े महापुरुषों की जयंती मनाई जा रही है।

भाजपा नेता जाहिद हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच और मार्गदर्शन में जब से सरकार ने संत महापुरुषों की जयंतियों व यादगार दिवसों को सरकारी तौर पर मनाने की पहल की है, तो सर्व समाज के लागों ने इन कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है। सरकार की यह पहल युवाओं को प्रेरणा देते हुए उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे ले जाने की भी एक पहल है। इसी उद्देश्य से सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना चलाई है।जिसके तहत अब तक प्रदेशभर में अनेक महापुरुषों के सम्मान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में हरियाणा में पहली बार राजा शहीद हसन खां मेवाती जयंती पर नूह में 09 मार्च को भव्य राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राजा हसन खां मेवाती के जीवन व आदर्शों को युवा पीढ़ी को अपनाना चाहिए। उनकी इन्हीं सोच को हर नागरिक को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए और जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए, तभी समाज, प्रदेश व देश उन्नति करेगा। हसन खां मेवाती का इतिहास जितना गौरवशाली और महान है,समारोह को सफल बनाने के लिए मेवाती समाज में खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *