भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के बजट 2024-25 से विकास को मिलेगा बढ़ावा
City24news@हेमलता
पलवल। जननायक जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रवीण डूडी ने कहा कि राज्य कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा पेश किया गया 2024-25 का बजट प्रदेश के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है और आम आदमी को राहत पहुंचाने वाली योजनाओं पर विशेष खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल जिला में कई बड़ी परियोजना आने वाली हैं जिनका फायदा यहां के लोगों को होगा। बजट में गठबंधन सरकार के द्वारा युवाओं के रोजगार और लड़कियों की शिक्षा पर सालाना खर्च होने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। बजट में आठ जिलों नामतः जींद, झज्जर, कैथल, पलवल, यमुनानगर, रोहतक, कुरुक्षेत्र और सोनीपत* में स्थायी हेलीपैड के निर्माण के लिए व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है। 200 यूनिट से कम बिजली खपत वाले ग्राहकों के लिए शुल्क हटाने से आम आदमी को बिजली की दरों में और रियायत दी गयी है। गरीब लोगों को राहत देने के लिए, 2 किलोवाट तक घरेलु कनेक्टेड लोड वाले टैरिफ श्रेणी-1 के उपभोक्ताओं के लिए एम.एम.सी. को खत्म किया गया है। इस कदम से सबसे गरीब परिवारों को लगभग 180 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किया गया है। चाहे वे किसी भी रक्षा सेवा या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के हों।इसके अवाला ई-भूमि पोर्टल पर राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भूमि की खरीद के लिए 10,000 एकड़ भूमि का बैंक बनाया जाएगा। हरियाणा सरकार ने बजट के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत के फैसले नहरी किसानों के लिए आबियाना को हटाने का काम किया है, इससे छोटे से लेकर बड़े किसानों को लाभ होगा। सरकार ने किसानों के कर्ज का ब्याज और पेनल्टी माफ करके किसानों को बड़ी राहत दी है। इसी तरह सिंचाई के क्षेत्र में नहरों के सुधार के लिए पिछले साल के मुकाबले अधिक बजट देना अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के टारगेट को पूरा करने में मदद करेगा। अब 7500 की आबादी से कम वाले गांवों को भी महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा। जिससे शहर जैसी सुविधाएं भी गॉवों को मिलेगी। प्रवीण ड्यूटी ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कि विकासशील सोच का नतीजा है कि आज हरियाणा प्रदेश विकास की गति में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और प्रदेश का युवा हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहा है