मुख्यमंत्री ने हुड सेक्टर 2 में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

0

City24news@हेमलता

पलवल | पलवल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पलवल के हुड सेक्टर 2 में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला,पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल,वीरपाल दीक्षित,भगत सिंह घुघेरा,गिर्राज डागर,एलडी वर्मा भी मौजूद थे।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि लोकसभा चुनाव कार्यालय से चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने लोक कल्याण के अभूतपूर्व कार्य किए हैं । ऐसा पहली बार हुआ है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार हर ज़रूरतमंद व्यक्ति तक पहुँची है, वरना पूर्व की सरकारों के समय में तो लोग सरकारी दफ़्तरों के चक्कर काटते काटते थक जाते थे । मोदी-मनोहर ने बिना भेदभाव के साथ जनता के विकास का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में पारदर्शिता और सुशासन स्थापित करने का काम किया है। महिला सशक्तिकरण, युवाओं को बिन खर्ची और पर्ची रोजग़ार, गऱीब कल्याण और किसानों का विकास भाजपा की देश प्रदेश की सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धि हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत ठीक है। हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी और मोदी जी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *