वंचित किसान फसल का ब्योरा जल्द करायें पोर्टल पर अपलोड:एसडीएम
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा सरकार की ओर से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर वंचित रहे किसान फसलों का पंजीकरण करा सकते हैं। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की रबी की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी वहीं फसल खराबा मुआवजा आदि भी ऑनलाईन जारी किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिला के सभी किसान जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा दें। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसलों को ही एमएसपी पर खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए फसलों का पंजीकरण इस पोर्टल पर करवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जो भी किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना चाहता है लॉगिन करके खुद भी अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से पंजीकृत करवा सकता है। इसके अलावा किसान अपनी फसल का पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। इस संबंध में किसानों को कोई परेशानी आती है तो वह कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।