माजरा एम्स क्षेत्र की दिशा व दशा बदली करने में सहायक सिद्य होगा:दीपक चौधरी
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | माजरा में एम्स का निर्माण होने के बाद विशेषकर दक्षिण हरियाणा व उतरी राजस्थान की लोगों को स्वास्थ सुवधाओं में फायदा होगा। इस बारे में कनीना बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दीपक चौधरी ने कहा कि माजरा एम्स की स्थापना का श्रेय हरियाणा की राजनीति के पुरोधा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को जाता है। जिनके प्रयासों से इस संस्थान का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से संभव हुआ। उन्होंने कहा कि एम्स खुलने के बाद क्षेत्र का मानचित्र बदली हुआ दिखाई देगा जो क्षेत्र की दिशा व दशा बदलने का काम करेगा। क्षेत्र की जनता को स्वास्थ सुविधाओं के लिए दिल्ली,गुरुग्राम, रोहतक व जयपुर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। माजरा एम्स अपने आप में अनमोल तोहफा है जो भविष्य में क्षेत्र के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। प्रोजेक्ट के पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होगें वहीं बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध होगीं। आमजन के संस्थान तक पंहुचने के लिए सड़कों की कनेक्टिविटी पहले से ही दुरूस्त कर दी गई है। प्रदेश सरकार की ओर से यहां पर साभर बाद ओपीडी शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। दीपक चौधरी ने राव इंद्रजीत सिंह का अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने राव आया एम्स लाया, का कथन सत्य साबित करके दिखाया है। जिससे जनता में खुशी की लहर है।