राक़वमावि कनीना मंडी के प्राचार्य साढ़े 26 वर्ष की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सेवानिवृत्ति सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा है एक निश्चित समय अवधि के बाद कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति होना पड़ता है | ये विचार कनीना के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.विश्वेश्वर कौशिक ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी के प्राचार्य ब्रह्मदत्त की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उपस्थित जनों के समक्ष व्यक्त किए | उन्होंने कहा कि साढे 26 वर्ष की सेवा के दौरान ब्रह्मदत्त ने ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया उसे सदैव याद रखा जाएगा | विदाई समारोह में पहुंचे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना के प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार लाटा ने कहा कि ब्रह्मदत्त ने जहां भी सेवाएं दी वहां अपने कार्यों की अमित छाप छोड़ी | उन्होंने पुनहाना, पटौदी, रोहड़ाई, कन्होरी तथा कनीना सहित विभिन्न विद्यालयों में सेवाएं दी | उनकी सेवा निवृत्ति पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीईओ व शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया | विदाई पार्टी के बाद शिक्षण स्टाफ पुणे से सम्मान उनके गांव फैजरावास, रेवाड़ी छोड़ने गया | इस मौके पर बीआरसी दिलबाग सिंह, हरीश यादव, रामेश्वर दयाल, नरेश कुमार, सावित्री देवी, मुन्नी देवी,श्री भगवान, सुनील कुमार, संदीप कुमार, जसवंत सिंह हाजिर थे |