दुकान का ताला तोडक़र उड़ा ले गए कीमती सामान
City24news@हेमलता
पलवल | दुकान से रात्रि के समय शटर का ताला तोडक़र चोरी करने की वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार को सुबह जब चोरी के बारे में पता चला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। बहीन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें दो युवक दुकान में चोरी करते दिखाई दे रहे है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की पहचान कराने में जुटी हुई है।
बहीन थाना प्रभारी रेणु शेखावत के अनुसार, बहीन गांव निवासी शिवम् उर्फ भोला ने दी शिकायत में कहा है कि उसने गांव के बस अड्डे पर सेटरिंग व पानी की फिटिंग आदि कार्य की दुकान खोली हुई है। पीडि़त अपनी दुकान का देर शाम ताला लगाकर अपने घर आ गया। सूबह जब उसने दुकान पर जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। जिसको देखते ही उसके होश उड़ गए। दुकानदार मालिक ने इसकी जानकारी आस-पडोस के दुकानदारों व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चोर उसकी दुकान से काफी सामान को चोरी करके ले गए। चोरों की यह पूरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में दो चोर शटर को तोडक़र दुकान के अंदर घुसते हुए दिखाई दिए और फिर दुकान में रखा पूरा सामान खंगालते हुए, जो सामान कीमती था उसे अपने साथ चोरी करके ले गए। चोरों ने दुकान के अंदर रात्रि के समय काफी समय तक सामान को खंगाला है, जो सभी वारदात सीटीवी कैमरे में कैद है। पीडि़त दुकान मालिक की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। बहीन थाना प्रभारी रेणु शेखावत का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।