44 वें मास्टर नेशनल गेम्स में भाग लेते हुए 1 रजत सहित 1 कांस्य पदक जीता
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | गांव ग्वारका (तावडू) के रहने वाले द्वितिय बटालियन आई.आर.बी के प्रधान सिपाही इकलास ने पुणे महाराष्ट्र में 13 से 17 फरवरी तक आयोजित 44 वें मास्टर नेशनल गेम में 3000 मीटर बाधा दौड़ में भाग लेते हुए बाधा दौड़ को 12 मिनट 39 सेकंड में पूरा करके उसमें तृतीय स्थान प्राप्त कर, कांस्य पदक प्राप्त किया वहीं 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ को 4 मिनट 13 सेकंड में पूरा कर उसमें द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर पदक प्राप्त किया हैं ।
प्रधान सिपाही इकलास की कामयाबी पर आज नरेन्द्र बिजारणिया पुलिस अधीक्षक नूंह एवं कमांडेंट द्वितीय बटालियन आईआरबी ने लघु सचिवालय नूंह स्थित अपने कार्यालय में उसको सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूंह नरेन्द्र बिजारणिया ने कहा कि खेलों में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है इसलिए वह खेलों में अवश्य भाग ले प्रदेश सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बहुत सारे कार्यक्रमों का आयोजन कर उनको आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाता है ।