1 साल से वांछित आरोपी को मुठभेड के बाद किया गया गिरफ्तार

0

 City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | सोमवार रात्री को स्पैशल सैल, एनडीआर, दिल्ली पुलिस तथा नूंह पुलिस की अपराध जांच शाखा नूंह व तावडू की ज्वाईंट टीम ने वर्ष 2012 में दिल्ली पुलिस के हवलदार यशपाल की हत्या में वांछित अपराधी शाकिर पुत्र मौहम्मद जानू निवासी शिकारपुर थाना सदर तावडू, जिला नूंह को गुप्त सूचना के आधार पर जीसीएस स्कूल तावडू के पास से मुठभेड के बाद काबू किया । मुठभेड के दौरान आरोपी शाकिर उपरोक्त के दोनों पैरो में गोली लगी । आरोपी को ईलाज हेतु शहीद हसन खां मेवाती मैडिकल कॉलेज नलहड में दाखिल कराया गया है । 

सोमवार को स्पैशल सैल एनडीआर दिल्ली पुलिस की टीम तावडू क्षेत्र में मौजूद थी । उसकी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2012 में दिल्ली पुलिस के हवलदार यशपाल की हत्या में वांछित अपराधी शाकिर पुत्र मौहम्मद जानू निवासी शिकारपुर (तावडू) अपने किसी साथी से मिलने व वारदात को अन्जाम देने तावडू आयेगा । जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम में तैनात निरीक्षक शिवकुमार ने अपराध जांच शाखा नूंह में तैनात निरीक्षक अमित कुमार व अपराध जांच शाखा तावडू में तैनात निरीक्षक सुभाष से संपर्क कर, एक ज्वाईंट टीम का गठन करके उनको सूचना से अवगत कराया । तत्पश्चात समय करीब 03.00 AM पर उपरोक्त ज्वाईंट रैंडिग टीम ने जीसीएस स्कूल तावडू के पास पहुंचकर आरोपी शाकिर उपरोक्त को पकडने के लिये नाकाबन्दी शुरु की । जो कुछ देर बाद ही आरोपी शाकिर उपरोक्त बिलासपुर की तरफ से एक सिल्वर रंग की बिना नंबर प्लेट की एक अपाचे मोटरसाईकिल पर आता हुआ पुलिस टीम को दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी शाकिर उपरोक्त पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस पार्टी को टारगेट करते हुये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधे 04 राउंड फायर किये । जो पुलिस पार्टी द्वारा भी अपनी आत्मरक्षा में आरोपी शाकिर उपरोक्त पर एक-2 राउंड फायर किया । जिससे आरोपी शाकिर उपरोक्त के दोनों पैरो में गोली लगी । आरोपी शाकिर को पुलिस टीम द्वारा काबू कर उपचार के लिये नल्हड़ मैड़िकल अस्पताल नूंह मे भर्ती करवाया गया । आरोपी के खिलाफ सम्बधिंत धाराओं के तहत थाना सदर तावडू मे मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *