संत रविदास जयंती के अवसर पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | सर्व कल्याण मंच संस्था के सहयोग से आर.के. इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 05वें वार्षिक अभिनन्दन समारोह एवं संत रविदास जयंती के अवसर पर लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ।
गावं संबाला (नूंह) के आर के इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज विद्यार्थियों एवं स्थानीय निवासियों के लिए सर्व कल्याण मंच संस्था के सहयोग से एक दिन का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। इस आयोजन में तायल हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स की टीम भी साथ थी, जिन्होंने समाज के लिए अपनी सेवाएं निःस्वार्थता से प्रदान की। इस दौरान स्वास्थ्य की महत्वपूर्णता को समझाने और जनता को स्वास्थ्य जांच की महत्वता को उन्हें समझाने का यह प्रयास किया गया।इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान तायल हॉस्पिटल के उन्नत सुविधाओं का उपयोग करते हुए, एक पूर्ण स्वास्थ्य जांच प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया। यहां डॉक्टर्स की टीम ने उपस्थित लोगों की सामान्य स्वास्थ्य स्थिति की जांच की, साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली और आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस समारोह के दौरान नुह के स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच की मुफ्त सुविधा प्रदान की गयी। यहां आने वाले लोगों को अपनी स्वास्थ्य का संपूर्ण जाँच कराने का मौका मिला और उन्हें आवश्यक सलाह और निदान के लिए आगे की कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया।आर के इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टाफ ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए सर्व कल्याण मंच संस्था के सभी सदस्यों और तायल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स शाहरुख़ खान की टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हैं और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को समझाते हैं। सर्व कल्याण मंच के जिला अध्यक्ष जितेंदर बघेल ने बताया की इस समारोह ने नुह शहर में स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आगे भी इस दिशा में अधिक प्रयास किए जाएंगे ।