यादगार पलों के साथ 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी-2024 का समापन
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। यादगार पलों के साथ जिला महेंद्रगढ़ के गांव जाट पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी-2024 का समापन हुआ। सभी आगंतुक व पशुपालक राज्य के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल तथा उनके विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं से प्रफुल्लित नजर आए।
किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए प्रबंध बहुत ही बेहतरीन थे। यहां पर उन्हें रहन-सहन से लेकर खान-पान तक हर चीज का बेहतर इंतजाम मिला। इसके अलावा तीनों दिन हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति से उत्प्रोत गीत व रागनियों का लुफ्त उठाया।
राज्यसभा सांसद तथा हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कृषि मंत्री की सराहना करते हुए कहा कि किसी मंत्री का इस तरह पशुपालकों के बीच लगातार तीन दिन तक रहना तथा उनकी जरूरत का ख्याल रखना, पहली बार देखा है। उन्होंने मुख्य मंच से कृषि मंत्री की कई बार सराहना की।इससे पहले गत दिवस मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा लगाई गई। इस प्रदर्शनी के इंतजामों को लेकर सराहना की।
इसके बाद पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को भी इस प्रदर्शनी के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी तथा उनकी हौसला अफजाई की।