प्रदेश के बजट में अटेली हलके के साथ भेदभाव: अतरलाल
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा विधानसभा में पेश बजट में अटेली हल्के के साथ भेदभाव किया गया है। इसका स्पष्ट प्रमाण है कि बजट में अटेली को उपमण्डल, दौंगड़ा अहीर को उपतहसील बनाने, हल्के में आई.एम.टी. स्थापित करने तथा युवाओं के लिए अतर्राष्ट्रीय स्तर का बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम बनाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है।
उपरोक्त उद्गार बहुजन समाज पार्टी के नेता प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने जिला के गांव कोटिया, भड़फ, भोजावास, खैराणा, सागरपुर, तिगरा, दौंगड़ा जाट, दौंगड़ा अहीर में जनसम्पर्क के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में सरकार ने अटेली हल्के में विकास की मांगों को पूरा करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की है। जिसके कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है। कोटिया गांव में लोगों ने अतरलाल के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि गाहड़ा से कोटिया गांव का पुराना प्लाटी रास्ता आधा पक्का तथा आधा कच्चा पड़ा है जिसके कारण आवागमन में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली कटौती होने तथा कई सालों से किसानों को बिजली कनेक्शन न मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि 2019-20 में जिन किसानों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन व धरोहर राशि जमा की थी उनको अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है। अनेक किसानों ने बाजरा भावांतर की राशि न मिलने की शिकायत की। सभी गांवों के ग्रामीणों ने सरसों की फसल में ओस, कोहरा तथा शीत प्रकोप से हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को दिलाने की मांग की। अतरलाल ने ग्रामीणों की मांगों को जायज बताते हुए सभी मांगों को मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर उनके साथ शेर सिंह यादव, भाग सिंह तंवर, राकेश यादव, लालचंद शर्मा, दानसिंह प्रजापत, जवाहर अग्रवाल आदि अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।