आरोपियों ने  छोड़ने के लिए मांगे 90 लाख रुपए

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | सस्ता माल का झांसा देकर महाराष्ट्र के एक व्यापारी को हथियारों के बल पर दो दिन तक बंधक बनाने तथा 13 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। होडल थाना पुलिस ने व्यापारी के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।नहोडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया की  जिला पालगढ़ (महाराष्ट्र) के अभिनन्दन अपार्टमेंट निवासी लक्ष्मी यादव ने कोसी थाना में दी शिकायत में कहा है कि उसके बेटे दिनेश का सेल-पर्चेज का व्यापार है। जिसके संबंध में अपनी वेबसाइट पर पता व फोन नंबर भी डाला हुआ है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मानसिंह नामक व्यक्ति ने कहा कि उसकी कंपनी कोसीकला व दिल्ली में है और उनके पास कार्बन का काफी माल है, जिसे वह सस्ते दामों पर दे देंगे।।पीड़ित मुंबई से ट्रेन में सवार होकर मथुरा पहुंचा तो वहां से आरोपी उसे लेकर मथुरा कोट वन इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचे और वहां स्थित एक कंपनी को अपनी कंपनी बताया। इसके बाद आरोपी उसके बेटे दिनेश को जिला पलवल (हरियाणा) के होडल ले आए। होडल में हसनपुर चौक स्थित किंग्स इन ओयो होटल में करीब आधे घंटे तक रखा। जिसके बाद होडल के बाहर आ गए। पीड़ित मुंबई से ट्रेन में सवार होकर मथुरा पहुंचा तो वहां से आरोपी उसे लेकर मथुरा कोट वन इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचे और वहां स्थित एक कंपनी को अपनी कंपनी बताया। इसके बाद आरोपी उसके बेटे दिनेश को जिला पलवल (हरियाणा) के होडल ले आए। होडल में हसनपुर चौक स्थित किंग्स इन ओयो होटल ले आए । ओयो होटल से आरोपी उसके बेटे दिनेश को एक स्विफ्ट कार में बैठकर ले गए और दो दिन तक बंधक बनाकर रखा। आरोपियों ने दिनेश को छोड़ने के लिए उनके पास फोन कराया और 90 लाख रुपए की मांग की, लेकिन बाद में 45 लाख रुपए में छोड़ने की बात तय हो गई। पीड़ित का कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं था, जिसके चलते आरोपियों ने दिनेश से साढ़े 13 लाख रुपए और उसे हरियाणा-राजस्थान बोर्डर के पास छोड़ दिया।

जिसके बाद उसका बेटा दिनेश जैसे-तैसे घर पहुंचा और कोसी थाना पुलिस को सूचना दी। जहां से जीरो एफआईआर दर्ज कर होडल थाना पुलिस को भेज दी। होडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 364 (ए), 386, 387, 504, 506, 323, 34 व आमर्स एक्ट की 3,25,27 के तहत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *