करंट से राजमिस्त्री की मौत,मकान मालिक ने जबरन चढ़ाया था काम पर 

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | चिनाई का कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। जबकि उसके साथ काम कर रहा दूसरा करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की मौत मकान मालिक और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मकान मालिक और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जिला नागरिक अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक जिला मथुरा यूपी के स्यारहा गांव निवासी महेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका भाई उदय सिंह काफी दिनों से मानपुर गांव में अपने ननिहाल में मकान बनाकर रह रहा था। उदय सिंह राज मिस्त्री का काम कर अपना व अपने परिवार का गुजारा चला रहा था। उसे मामा सुंदर ने फोन पर सूचना दी कि काम करते समय उदय की करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पीड़ित मानपुर पहुंच गया। तो उसके भाई की पत्नी ने बताया कि उदय ने मकान मालिक बीरो से कहा था कि यहां बिजली के तार नीचे हैं। वह काम नहीं करेगा। तो बीरो ने कहा वह बिजली की लाइन कटवा देगी और उसके पति को काम पर ऊपर चढ़ा दिया। काम के दौरान बिजली का करंट लगने से उदय की मौत हो गई। आरोप है कि उदय की मौत के लिए मकान मालिक बीरो और हरियाणा बिजली बोर्ड जिम्मेदार है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के भाई महेश की शिकायत पर मकान मालिक बीरो और हरियाणा बिजली बोर्ड के कार्यकारी अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *