बच्चे की हत्या की गुलथी को सुलझाएगी जांच एजेंसी सी बी आई
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल के सराय में दो साल पहले 8 वर्षीय बच्चे का अपहरण करके ईख के खेत में ले जाकर हत्या कर दी गई थी और मुड़कटी थाना पुलिस इस हत्या का खुलासा करने में नाकाम रही थी लेकिन अब इस मामले का खुलासा जांच एजेंसी सी बी आई करेगी । आपको बता दें की गांव सराय में 23 दिसंबर 2021 को आठ वर्ष के मासूम रिजवान का अपहरण कर हुई हत्या के केस की जांच हरियाणा पुलिस से जांच एजेंसी सीबीआई सौंपने के बाद दो सदस्यीय सीबीआई की टीम गांव सराय पहुंची ।मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव सराय निवासी मुस्ताक का आठ वर्षीय बेटा रिजवान 23 दिसंबर 2021 की सांय साढ़े पांच बजे के करीब गांव की मस्जिद में गया जहां से रिजवान लापता हो गया । पीड़ित मुश्ताक ने बेटे की लापता होने की शिकायत 24 दिसंबर को मुंडकटी थाना पुलिस को दी । पुलिस ने लापता होने का केस दर्ज कर लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी ।30 दिसंबर को लापता रिजवान का शव गांव से बाहर ईंख के खेत में क्षत-विक्षत हालत में पाया ।मृतक बच्चे के शव को खेत मे चारा लेने गई गांव की महिला ने देखा और शव मिलने की सूचना पुलिस को दी । शव मिलने की सूचना मिलते ही तत्कालीन डीएसपी सज्जन सिंह भारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया था लेकिन पुलिस मासूम रिजवान के अपहरणकर्ता हत्यारों लगाने में नाकामयाब रही । मृतक रिजवान के पिता मुस्ताक ने जांच के लिए हाईकोर्ट चंडीगढ़ में अपनी शिकायत दी जंहा हाई कोर्ट ने पलवल एसपी को एसआईटी गठित करने के आदेश दिए लेकिन मामले में सीट कोई खुलासा नहीं कर पाई । बाद में एसआईटी टीम की स्टेटस रिपोर्ट हाई कोर्ट में पुलिस ने पेश की तो कोर्ट ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए।शनिवार को देर सांय सीबीआई टीम इंस्पेक्टर गुरतार सिंह के नेतृत्व में दो सदस्यीय दल हाई कोर्ट के आदेश के बाद गांव सराय पहुंचा और हत्याकांड की जांच शुरू कर दी।