नांगल चौधरी के गांव में तीन भाइयों के खेत में लगी आग
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। नांगल चौधरी तहसील के गांव दोस्तपुर में अज्ञात कारणों के चलते तीन किसान भाइयों के खेत में रखी पशुओं के चारे की कड़बी (बाजरे की पुली) जलकर राख हो गई। इस बारे में किसानों ने दमकल को सूचना भी दी थी लेकिन नारनौल से दमकल को पहुंचने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। जिसके चलते तीनों किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। बाद में मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। इससे किसान भाइयों को एक लाख रुपए से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है।
गांव दोस्तपुर में अपने खेतों के पास किसान सुरेंद्र, राम अवतार व कृष्ण ने बाजरे की पुली के छौर ( सुखा पशुचारा) लगा रखे थे। तीनों भाइयों की कड़वी एक साथ ही लगी हुई थी। शनिवार की दोपहर अचानक कड़वी में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई।
आग लगने की सूचना जब तीनों किसान भाइयों को लगी तो उन्होंने इस बारे में नारनौल स्थित दमकल केंद्र को फोन किया। नारनौल स्थित दमकल केंद्र की गाड़ियां पहुंचने में करीब 1 घंटा लग गया। जिसके कारण तीनों किसान भाइयों की करीब 750 क्विंटल कड़वी जलकर राख हो गई। तीनों भाइयों को लाख रुपए से का अधिक आर्थिक नुकसान हुआ है।