हम देश के विकास में योगदान दे सकते हैं: सर्राफ अजीत जैन
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। समाजसेवी सर्राफ अजीत जैन जी ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है।
उन्होंने कहा कि वे समाज उपयोगी काम जैसे साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई, नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मेरी लाडो मेरी शान, नारी सशक्तिकरण और आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता आदि प्रमुख जनोपयोगी काम कर सकते हैं। विद्यार्थी जीवन से ही समाजोपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। इसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्ष नित्यानंद यादव ने युवाओं को मतदान का महत्व बताया।
राजकीय महाविद्यालय नारनौल की एनएसएस की तीनों इकाइयों के 150 स्वयंसेवक प्राचार्या डा पूर्ण प्रभा की सानिध्य में सात दिवसीय विशेष शिविर में अपना श्रमदान कर रहे है। शिविर के तीसरे दिन ‘म्हारी लाडो म्हारी शान’ अभियान के अंतर्गत प्राध्यापक एवं कवि भूपसिंह भारती और लेक्चरर सुषमा भारती ने अपना वक्तव्य रखा।
शिविर के चौथे दिन सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएचओ ट्रैफिक, श्री नरेश कुमार ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई और विद्यार्थियों को जागरूक किया। साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया । इस अवसर पर सवयमसेवको ने गांव के मुख्य मार्गो पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता द्वारा प्रोत्साहित कार्यक्रम ‘म्हारी लाडो म्हारी शान’ रैली निकाल के आमजन को जागरूक किया । आज पांचवें दिन इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में तीनों इकाईयों के प्रोग्राम आफिसर मौजूद रहे।अंत में प्रोग्राम आफिसर और महाविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर डॉ सत्य पाल सुलोदिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।