इंदीप बख्शी ने एमवीएन में गीतों से बांधा समा

0

City24news@हेमलता

पलवल | एमवीएन विश्विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का मुख्य आकर्षक केंद्र प्रसिद्ध कलाकार इंदीप बख्शी और एमटीवी इंडियन फेम एलिना चौहान रहे। उत्सव का सुभारम्भ विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉ. एनपी सिंह, कुलसचिव डॉ. राजीव रतन व डॉयरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा ने द्वीप प्रवजलित कर राष्ट्रीय गान के साथ किया।

कुलपति डॉ. गर्ग ने कहा की हम विद्यार्थियों के उत्थान के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं और अब एमवीएन का नाम केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी हो रहा है। उत्सव के दोनों दिनों पर विभिन्न विद्यालयों और विश्विधालयों के विद्यार्थियों के बीच काफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें लगभग पचास अलग-अलग विद्यालयों और विश्विधालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता को एसडी डॉ. अंशु सिंगला ने पुरस्कार देकर सम्मानितकिया। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा और कुलाधिपति वरुण शर्मा ने इसकी सराहना की और कहा की आगे भी इस प्रकार के उत्सव समय-समय पर होते रहेंगे। उत्सव के दूसरे दिन के शाम का शमां इंदीप बख्शी ने अपने गानों से बांध दिया जिसमें उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने खूब डांस किया और भरपूर आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *