खाटू श्याम मेले को लेकर 2 मार्च से रेवाड़ी से चलेगी स्पेशल ट्रेन
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। रेलवे द्वारा खाटू श्याम मेले को लेकर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर- रेवाड़ी- जयपुर, जयपुर-सीकर-जयपुर व रेवाड़ी-रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के अनुसार खाटू श्याम मेले के लिए श्रृद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निम्न रेल सेवाएं संचालित की जा रही है।
गाडी संख्या 09637, जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 2, 3, 6, 8, 9, 10, 23, 24, 25, 29, 30, 31 मार्च को 12 ट्रिप रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638 रिंग्स रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2,3, 6, 8, 9,10, 23, 24, 25, 29, 30, 31 मार्च को 12 ट्रिप रींगस से 15 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
यह बताना भी जरूरी है कि खाटू धाम में हर महीने लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। इस बार खाटू धाम में लक्खी मेले 12 मार्च तृतीया से शुरू होकर 21 मार्च द्वादशी तक चलेगा। ऐसे में मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से ट्रेन चलाई गई है। रेवाड़ी, नारनौल, अटेली, कुण्ड, गुरुग्राम, दिल्ली व अन्य बड़े शहरों के अलावा दूसरे महानगरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर सप्ताह रींगस के लिए रवाना होते हैं।