धूमधाम से मनाई नारनौल में रविदास जयंती
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। गुरु रविदास जयंती के अवसर पर शहर में आज एक शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया। शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो व बाजारों से गुजरी। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह लोगों ने झांकियां पर पुष्पों की वर्षा की।
गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आज शहर में एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जयंती संयोजक जयसिंह नारनौलिया ने बताया कि रविदास जयंती के अवसर पर मोहल्ला ढ़िंढ़ासर स्थित गुरु रविदास मंदिर से एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस शोभायात्रा में पंजाबी गिद्दा पार्टी के अलावा गुरु रविदास, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और अन्य महान संतों की झांकियां निकाली गई। यह शोभा यात्रा मौहल्ला नई सराय, पुरानी सराय, पुल बाजार, आजाद चौक, किला रोड, पुलिस लाइन रोड व शहर के अन्य मुख्य बाजारों से होती हुई वापस रविदास मंदिर में संपन्न हुई।
गुरु रविदास जयंती के अवसर पर 24 जनवरी को रविदास मंदिर मोहल्ला ढ़िंढ़ासर में एक कार्यक्रम का भी आयोजन गुरु रविदास महासभा द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम शनिवार सुबह 11 बजे शुरू होगा।