कांवी विद्यालय से बुनियाद प्रथम लेवल में हुआ पांच विद्यार्थियों का चयन
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांवी से बुनियाद प्रथम स्तर की परीक्षा में पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रवक्ता डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि बुनियाद परीक्षा हरियाणा, शिक्षा विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें चयनित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की जेईई तथा मेडीकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए सरकार द्वारा मुफ्त कोचिंग दी जाती है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के कक्षा 8 के पांच होनहार विद्यार्थी दिपांशु, गगन, वासुदेव दिव्या एवम् वंशिका ने प्रथम स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य धर्मवीर सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आगे द्वितीय स्तर की परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपप्राचार्य विष्णु शर्मा, स्टेट अवॉर्डी प्रवक्ता डॉ जितेन्द्र भारद्वाज, प्रवक्ता राजेश कुमार, मुंशीराम, सुनीता कुमारी, सुशीला यादव, रामनिवास शास्त्री, कुलदीप यादव, अखिलेश तंवर,चारू, मुख्यशिक्षक शेरसिंह यादव, एबीआरसी महेश कुमार सहित समस्त स्टाफ एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे।