इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिले के 29 विद्यार्थियों का हुआ चयन

0

City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिले के 29 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें से एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं पलक सुपुत्री कृष्ण कुमार अटेली व हर्षिता सुपुत्री राजीव कुमार जैनाबाद का चयन हुआ है जो राज्य स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगीं । विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि चयनित छात्राओं  को 10 हजार रुपए की अवार्ड राशि भी मिलेगी | विभाग की इस योजना का उद्देश्य कक्षा छठी से दसवीं तक 10 से 15 साल उम्र के सरकारी व निजी स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की विज्ञान विषय के प्रति रूचि बढ़ाना है | इसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन इनोवेटिव आइडिया भेजने होते हैं | इसमें विद्यार्थी अपने विचार, बदलाव गजट व तकनिक से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में विचार सांझा करते हैं। एसडी विद्यालय की छात्रा पलक व हर्षिता ने इस अवार्ड के लिए अपनी विशेष जगह बनाई जिनके नव परवर्तन आइडिया को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। विद्यालय प्रबंधन ने चयनित छात्राओ की उपलब्धि पर उनका अभिनंदन किया | विद्यालय के  अध्यक्ष ने कहा कि एसडी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है नव परवर्तन के क्षेत्र में एसडी इनोवेशन सेंटर की यह एक और शानदार उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *