सड़क के बीचों-बीच गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। शहर के रेवाड़ी रोड पर कैलाश नगर के नजदीक सड़क के किनारे खड़ा हुआ सूखा पेड़ आज दोपहर अचानक से गिर गया। जिसके चलते मुख्य मार्ग पर कई देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पेड़ गिरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। पेड़ गिरने की वजह से इस मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कई देर तक लंबी कतार लगी रही।
नारनौल के रेवाड़ी रोड स्थित कैलाश नगर मोहल्ले के नजदीक सड़क किनारे खड़े इस सूखे पेड़ को लेकर काफी बार लोगों ने वन विभाग को शिकायत की थी । लेकिन वन विभाग की लापरवाही ऐसी रही कि इस पेड़ को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शुक्रवार की दोपहर यह पेड़ तिनके की तरह सड़क पर आ गिरा। यह व्यस्ततम सड़क नारनौल से रेवाड़ी की ओर जाती है। दिन रात इस रोड पर वाहनों का आवागमन रहता है। गनीमत यह रही कि जिस समय यह पेड़ जमीन पर गिरा तो उस समय उस जगह से कोई वाहन नहीं निकल रहा था । जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने पेड़ को साइड में करवा कर यातायात चालू करवाया।